मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि माँ और बहन-बेटी का कल्याण हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य से प्रदेश में कई कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। राज्य सरकार ने बेटियों की जिंदगी आसान बनाने के लिए अनेक कदम उठाए हैं। बेटी,परिवार और समाज को बोझ न लगेऔर विवाह उत्सव एवं उल्लास के साथ हो,इस उद्देश्य से मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना आरंभ की गई। मुख्यमंत्री श्री चौहान निवास स्थित कार्यालय भवन समत्व से सीधी जिले के कुसमी जनपद में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के सामूहिक विवाह सम्मेलन में वर्चुअली शामिल हुए। सम्मेलन में 132 जोड़ें परिणय-सूत्र में बंधे।