मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि लाड़ली बहना योजना के रूप में मैंने एक हजार रुपए ही नहीं, सही मायनों में बहनों को इज्जत, सम्मान तथा आत्मबल प्रदान किया है और वचन देता हूँ कि कभी भी बहनों का सिर नहीं झुकने दूंगा। मुख्यमंत्री शनिवार को आष्टा के श्यामा प्रसाद मुखर्जी मैदान में भाई-बहनों, युवाओं और किसानों से संवाद कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने आष्टा के विकास के लिए अनेक विकास और निर्माण कार्यों के साथ आष्टा में पूर्व प्रधानमंत्री भारत-रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा लगाने और 3 नये सीएम राइज स्कूल खोलने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बहनों से कहा कि उन्हें गरीब नहीं रहना है। मेरी कोशिश है कि स्व-सहायता समूह को आंदोलन बनाकर बहनों की आमदनी 10 हजार रुपए करना। प्रदेश के ऐसे सभी टोल नाके, जिनकी वार्षिक आमदनी 2 करोड़ है, का संचालन बहनों को सौंपा जायेगा। लाड़ली बहना योजना जिंदगी बदलने की योजना है और मैं 250 रुपए के मान से बढ़ाकर योजना की 1000 रूपये की राशि को 3000 रुपए तक ले जाऊंगा। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी जरूरतों की पूर्ति के लिए मजबूर रहने वाली बहनें अब मजबूत हुई हैं।