मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि किसानों के हित में संचालित निर्माणाधीन सिंचाई परियोजनाओं के कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से पूर्ण किए जाएँ। समय पर कार्य पूर्ण न करने वाली एजेसियों और जिम्मेदार अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कदम उठाए जाएंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय समत्व भवन में सीहोर और देवास जिले में क्रियान्वित की जा रही छीपानेर माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने परियोजना के कार्यों की गति पर अप्रसन्नता व्यक्त की।