मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि नवगठित मैहर जिला में माँ शारदा का भव्य लोक बनाया जाएगा। देवी माँ की कृपा से भव्य लोक के लिए धन की कमी नहीं है। मुख्यमंत्री मैहर में विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि माँ शारदा का आशीर्वाद सब पर बरस रहा है। उनसे प्रार्थना है कि मैहर जिला खूब प्रगति और विकास करे, माँ शारदा की पूरे प्रदेश पर कृपा बनी रहे, सब सुखी और निरोगी रहें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मैं सरकार नहीं परिवार चलाता हूँ। राज्य सरकार ने प्रदेश में जितने विकास के कार्य किए हैं, उतने पहले नहीं हुए। उन्होंने कहा कि हमने मैहर में नर्मदा नदी से पानी लाने और हर घर में टोंटी वाले नल से पानी देने का संकल्प लिया है। कोई खेत बिना सिंचाई के नहीं बचेगा।