मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि भारत को आजादी सहजता से नहीं, हजारों लोगों के त्याग, तपस्या और बलिदान से मिली है। आजादी दिलाने वाले क्रांतिकारियों की भूमिका को कभी नहीं भुलाया जा सकता। मध्यप्रदेश के क्रांतिकारियों ने भी आजादी की लडाई में बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लिया था। मुख्यमंत्री श्री चौहान स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर रविन्द्र भवन में अमृत महोत्सव अंतर्गत संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित आजादी का महापर्व कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर संस्कृति और पर्यटन मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन श्री शिवशेखर शुक्ला और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।