मुख्यमंत्री श्री चौहान के निर्देश पर बरही-कटनी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वर्मा निलंबित
19-May-2023 10:30 AM 1234775

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा छात्राओं के साथ आपत्तिजनक व्यवहार को संज्ञान में लेकर शासकीय महाविद्यालय बरही जिला कटनी के प्राचार्य डॉ. आर.के. वर्मा के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश पर आज प्राचार्य को निलंबित कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान के निर्देश पर कलेक्टर कटनी द्वारा जिला स्तरीय जाँच कमेटी से जाँच करवाई गई। जाँच समिति द्वारा डॉ. वर्मा के विरूद्ध प्राप्त शिकायत प्रथम दृष्टया सही पाये जाने, महाविद्यालय में पठन-पाठन कार्य का सुचारू संचालन न होने और अनुशासनहीनता पर यह कार्रवाई की गई है। निलंबन अवधि में डॉ. वर्मा का मुख्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा संचालनालय भोपाल रहेगा।

© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^