मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने कहा है कि मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन-2023 में कुल 2533 अभ्यर्थी (2280 पुरूष, 252 महिला एवं 1 थर्ड जेण्डर अभ्यर्थी) निर्वाचन प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं। प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। सिर्फ बालाघाट जिले के 3 विधानसभा क्षेत्रों- बैहर, लांजी, एवं परसवाड़ा के सभी मतदान केंद्र, मंडला जिले के 2 विधानसभा क्षेत्रों बिछिया (47 मतदान केंद्रों) एवं मंडला (8 मतदान केंद्रों) और डिण्डोरी जिले के विधानसभा क्षेत्र डिण्डोरी के 40 मतदान केन्द्र पर सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक ही मतदान कराया जायेगा।