मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट उद्यान में गुलमोहर, सारिका इंडिका और मीना के पौधे रोपे। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ आज सामाजिक कार्यकर्ता श्री मुकेश मेहता, श्री महेन्द्र चतुर्वेदी, सुश्री रंजना मेहता, श्री कुलदीप चौहान, सुश्री पुष्पलता ठाकुर के अलावा ग्वालियर के सामाजिक कार्यकर्ता श्री अखिलेश खण्डेलवाल, श्री राकेश सिंह तोमर, श्री कौशलेन्द्र सिंह, जनवेद चौरसिया और श्री आशीष मिश्रा ने भी पौधे लगाए। ग्वालियर के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा अवैध कालोनियों को वैध करते हुए वहाँ विकास कार्यों की शुरुआत के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।