पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे विकास पर्व के दूसरे दिन 17 जुलाई को प्रदेश में कुल 9 हजार 282 करोड़ रूपये के भूमि-पूजन/ लोकार्पण किये गये। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने ब्यावरा, राजगढ़ में विकास पर्व में 58 करोड़ 67 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण/भूमि-पूजनऔर शाजापुर जिले के गुलाना में नव-निर्मित 24 करोड़ 99 लाख की लागत के पहले सीएम राईज स्कूल भवन का लोकार्पण किया।