मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार भौतिक प्रगति के साथ-साथ समर्पित भाव से आध्यात्मिक उन्नति के लिये भी काम कर रही है। विकास के महायज्ञ में धन की कमी नहीं आने दी जायेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ग्वालियर जिले के ग्राम कुलैथ में भगवान जगन्नाथ के विशाल मेले के शुभारंभ एवं सीएम राईज स्कूल के भूमि-पूजन समारोह को वर्चुअली संबोधित कर रहे थे। केन्द्रीय कृषि एवं किसान-कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर भी वर्चुअली शामिल हुए। मेले के पहले दिन कुलैथ में भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा निकली जिसका जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत हुआ।