मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान लाड़ली बहनों के साथ रक्षाबंधन कार्यक्रम में रविवार को शामिल होंगे। बहनों के आर्थिक स्वावलंबन के सशक्तिकरण के साथ जीवन में नए प्रसन्नता वर्धक संदेश के लिए यह विशेष सम्मेलन राजधानी में जंबूरी मैदान में रविवार 27 अगस्त को दोपहर 12 बजे हो रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रदेश की लाड़ली बहनों के हित में आवश्यक सुविधाओं की जानकारी देंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा वर्तमान में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में प्रदेश की सवा करोड़ से अधिक बहनों को प्रतिमाह एक हजार रुपए की राशि उनके खातों में पारिवारिक आवश्यक खर्चों के लिए प्रदान की जा रही है। इस योजना का प्रदेश में व्यापक स्वागत हुआ है। लाड़ली बहनें ने अपने भैया मुख्यमंत्री श्री चौहान को राखियाँ बांधने और योजना प्रारंभ करने के लिए आभार व्यक्त करने का कार्य विगत दो-तीन माह से निरंतर कर रही है। प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर लाड़ली बहना सम्मेलनों में बहनों ने प्रसन्नता की अभिव्यक्ति की है।