भोपाल के एक दैनिक समाचार पत्र में 5 नंवबर को नरेला की वोटर लिस्ट में गड़बड़झाला एक मतदाता का दो-दो जगह नाम शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया गया। खबर संज्ञान में आने के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा मामले की जांच कराई गई। जांच उपरांत खबर सही नहीं पाई गई।
जाँच उपरांत खबर कि यह है वस्तुस्थिति:
मतदान केन्द्र क्रमांक 112 में सीरियल क्रमांक 492 में उषा देवी कोरी, पति जयप्रकाश कोरी मकान नम्बर 128 नाम दर्ज है और सीरियल क्रमांक 493 में यह नाम विलोपित है। मतदान केन्द्र क्रमांक 125 में सीरियल क्रमांक 549 में सचिन सिंह पिता प्रकाश खंडेलवाल नाम दर्ज है और 548 में यह नाम विलोपित है। मतदान केन्द्र क्रमांक 131 में सीरियल क्रमांक 324 में नितिन वर्मा पिता सुरेश वर्मा नाम दर्ज है और 323 में यह नाम विलोपित है। मतदान केन्द्र क्रमांक 149 में सीरियल क्रमांक 603 में कपिल चिडार पिता विजय चिडार नाम दर्ज है और सीरियल क्रमांक 604 में यह नाम विलोपित है।