हर नागरिक पर्यावरण-संरक्षण, बेटी बचाओ, गो-सेवा, पानी-बिजली की बचत और नशामुक्त समाज के लिए कार्य करे : मुख्यमंत्री श्री चौहान
15-Jun-2023 10:46 AM 1234796

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रत्येक नागरिक समाज हित में कुछ कार्य जरूर अपनाए। उन्होंने आहवान किया कि नागरिक अपने जन्म-दिन, विवाह वर्षगाँठ और परिवार के दिवंगत सदस्य की स्मृति में पौधा लगाने, गो-सेवा के लिए समय एवं अर्थ का दान देने, बेटियों के प्रोत्साहन, पानी एवं बिजली की बचत और नशा मुक्त समाज के लिए कार्य करे, जिससे हम अपने प्रदेश को अलग पहचान दें सके। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज करोंद क्षेत्र में प्रख्यात कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की पाँच दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। श्री शिव महापुराण कथा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग और समाजसेवियों के सहयोग से स्व. श्री कैलाश सारंग और स्व. श्रीमती प्रसून सारंग की स्मृति में की गई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्व. श्री कैलाश सारंग और श्रीमती प्रसून सारंग के प्रति श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। उन्होंने पंडित अनंतश्री विभूति आचार्य श्री महामंडलेश्वर पदनाभशरणदेवाचार्य जी महाराज को भी नमन किया।

© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^