मामा की दुआएँ लेती जा, जा तुझको सुखी संसार मिले: मुख्यमंत्री श्री चौहान
24-Jun-2023 07:23 PM 1234813

आजीविका मिशन के माध्यम से बेटियों को बनाएंगे लखपति
विवाह संस्कार है, पवित्र बंधन है, मिल-जुल के साथ रहना
मुख्यमंत्री श्री चौहान गिल्लौर, (भैरूंदा) जिला सीहोर में मुख्यमंत्री कन्या विवाह/ निकाह समारोह में हुए शामिल
470 नवविवाहित वर-वधुओं को दिया आशीर्वाद
जोड़ों को बाँटे 49-49 हजार के चेक

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि गरीब अभिभावकों को अब अपनी बेटियों के विवाह की चिंता नहीं करनी चाहिए। उनका मामा बेटियों की शादी करवा रहा है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में सरकार द्वारा सामूहिक विवाह कराए जाते हैं और वर-वधू को 49-49 हजार रुपए के चेक गृहस्थी की सामग्री खरीदने के लिए प्रदाय किए जाते हैं। इस योजना का प्रारंभ वर्ष 2006 में किया गया था, तब से आज तक मध्य प्रदेश की लाखों गरीब बेटियों के विवाह/ निकाह हमारी सरकार ने करवाए हैं।

© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^