प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज शहडोल प्रवास के दौरान पकरिया गांव में जनजातीय प्रतिनिधियों, फुटबाल क्लब के खिलाड़ियों, स्व-सहायता समूह की लखपति दीदियों और पेसा एक्ट लागू होने के बाद उससे लाभान्वित हुए हितग्राहियों के साथ संवाद किया। प्रधानमंत्री ने लखपति दीदियों से आत्मीय संवाद कर गृहणी से लखपति बनने के सफर को विस्तार से जाना और समझा। श्री मोदी ने लखपति दीदियों से आर्थिक सशक्तिकरण के इस सफर में आयी मुश्किलों और सफलताओं के अनुभव भी जाने। प्रधानमंत्री ने लखपति दीदियों से उनके अनुभव सुनकर कहा कि लखपति दीदियाँ सभी महिलाओं के लिए आदर्श एवं अनुकरणीय है तथा उनके लिए प्रेरणा का काम करेंगी। घर की चारदीवारी में रहने वाली लखपति दीदियाँ भी प्रधानमंत्री श्री मोदी को अपने सामने देखकर गदगद, उत्साहित और भावुक हो गई।