मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य सरकार ने कर्मचारी हितैषी निर्णय लिए हैं। कर्मचारियों को वित्तीय कठिनाइयां नहीं होने दी जाएंगी। राज्य सरकार ने महंगाई भत्ता धीरे-धीरे बढ़ाकर केंद्र के समान 42 प्रतिशत कर दिया है। यह महंगाई भत्ता जनवरी से तीन किश्त में दिया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान निवास पर केंद्र के समान महंगाई भत्ता देने के लिए आभार व्यक्त करने आए कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर अध्यक्षराज्य कर्मचारीकल्याण समिति श्रीरमेश शर्मा, विभिन्न कर्मचारी संगठनों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।