मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में खरीफ और आगामी रबी फसलों की तैयारी के लिए खाद की पर्याप्त व्यवस्था रहे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर से दूरभाष पर बात कर प्रदेश में केन्द्र सरकार से खाद की आपूर्ति का आग्रह किया। मुख्यमंत्री निवास कार्यालय स्थित समत्व भवन में प्रदेश में खाद के समुचित प्रबंधन संबंधी बैठक को संबोधित कर रहे थे।