20-Jul-2023 07:43 AM
1234796
मुख्यमंत्री का नेहरू रोड से नगरपालिका चौराहा तक केसरिया ज्वेलर्स के पास खिलाड़ियों और आयुष्मान योजना के एवं नगरपालिका चौक पर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की महिला हितग्राहियों ने पुष्प-वर्षा कर स्वागत किया। नगरपालिका चौक से दलसागर तालाब की ओर जन-दर्शन यात्रा के दौरान नेताजी सुभाषचंद्र स्कूल के सामने मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी, प्रधानमंत्री फसल बीमा, प्राकृतिक खेती आदि योजनाओं के हितग्राहियों एवं किसानों, लक्ष्मीनारायण मंदिर चौराहा पर संबल, पीएम आवास एवं ग्रामीण विकास योजनाओं के हितग्राहियों, बस स्टेण्ड पर मुख्यमंत्री कल्याणी, सामाजिक सुरक्षा और म.प्र. डे ग्रामीण आजीविका मिशन के स्व-सहायता समूहों की महिला हितग्राहियों, पेट्रोल पंप के पास पीएम आवास योजना (शहरी), के.के. लॉज के सामने म.प्र. डे ग्रामीण आजीविका मिशन के स्व-सहायता समूहों की महिलाओं, कंपनी गार्डन के पास जनजातीय कार्य विभाग की योजनाओं के हितग्राहियों, लाड़ली लक्ष्मी वाटिका/कचहरी चौक पर मेधावी विद्यार्थियों, लेपटॉप एवं स्कूटी योजना की हितग्राही छात्राओं एवं जय स्तंभ चौक पर पॉलिटेक्निक, उच्च शिक्षा एवं आईटीआई के विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान का पुष्प वर्षा और पुष्प-मालाओं से स्वागत किया।