मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में उचित स्थान चयन कर वीरांगना माँ पूरी बाई की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी। 11 दिसम्बर को माँ पूरी बाई जयंती को धूमधाम से मनाया जाएगा, इस दिन एच्छिक अवकाश घोषित किया जाएगा। माँ पूरी बाई के नाम पर कीर समाज का कल्याण बोर्ड भी बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान निवास पर आयोजित कीर समाज के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। सम्मेलन में कीर समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री कोमल सिंह, संरक्षक श्री केजी कीर और कार्यवाहक अध्यक्ष श्री भागीरथ प्रसाद सहित अन्य पदाधिकारी और प्रदेश भर से बड़ी संख्या में आए समाज जन उपस्थित थे।