मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान बुरहानपुर में 4 अक्टूबर को लाड़ली बहना योजना की किश्त का अंतरण, विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। कुल 1597 करोड़ की राशि 1 करोड़ 31 लाख बहनों के खातों में अंतरित की जाएगी। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सभी जिलों में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण हो, जिसमें अधिकाधिक संख्या में लोग जुड़ें। कार्यक्रम का स्वरूप भव्य हो।