आधा दर्जन से अधिक विधायकों से ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार
30-Apr-2022 06:40 PM 1234638
अलवर 30 अप्रेल (AGENCY) राजस्थान में अलवर जिले के भिवाड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस ने व्हाट्सएप प्रोफाइल पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पारिवारिक फोटो में नाम लगाकर तिजारा विधायक संदीप यादव से रुपयों की मांग करने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए अलवर से 2200 किलोमीटर दूर विशाखापट्टनम आंध्र प्रदेश पहुंचकर शातिर को 42 घंटे में गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी कई अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री एवं अन्य नेताओं के साथ ठगी की वारदात करने की योजना बना रहा था। यह आरोपी वर्ष 2019 में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगमोहन रेड्डी के नाम से तीन विधायकों एवं दो मंत्रियों से एक करोड़ 80 लाख रुपए की ठगी कर चुका है। भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार ने बताया कि तिजारा के विधायक संदीप यादव के व्हाट्सएप प्रोफाइल पर अशोक गहलोत का पारिवारिक फोटो का नाम लगाकर 30 हजार रूपए मांगने वाले अज्ञात आरोपी का मेसेज आया। अज्ञात व्यक्ति ने अन्य नंबर से कॉल कर पैसे जमा कराने हेतु कहा जिस पर शक होने पर पूछा कि आप कौन हो तो व्हाट्सएप से मैसेज डिलीट करने शुरू कर दिए। उक्त मोबाइल नंबर के संबंध में विधायक ने मुख्यमंत्री के ओएसडी देवाराम सैनी के जरिए टेलीफोन जानकारी ली तो उक्त मोबाइल नंबर मुख्यमंत्री के कार्यालय का नहीं होना बताया गया। जिस पर विधायक द्वारा पुलिस को अवगत कराया गया पुलिस ने इस मामले में अनुसंधान मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया। पुलिस ने टीम गठित की और आरोपी बच्चों की डिटेल प्राप्त की तो आईपी एड्रेस सिंगापुर का होना पाया गया। ओरिजिनल आईपी को आरोपी द्वारा वीपीएन सर्वर का प्रयोग कराया गया। जिस पर आरोपी द्वारा विधायक रुपए भेजने हेतु दिए गए फोन पर और गूगल पर की डिटेल प्राप्त की जिससे आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। जिनका तकनीकी विश्लेषण किया गया तो आरोपी की लोकेशन का पता विशाखापट्टनम होना पाया गया। जिस पर पुलिस की एक टीम को विशाखापट्टनम के लिए रवाना किया गया। विशाखापट्टनम में जहां आरोपी के पते की तलाश किया गया तो वहां रहना नहीं पाया गया। आसपास के 3 किलोमीटर के क्षेत्र में टीम के सभी सदस्यों ने पैदल घूम कर स्थानीय लोगों से आरोपी के संबंध में पूछताछ कर मुखबिर तैनात कर आरोपी के संबंध में जानकारी जुटाई और आरोपी के नए पते पर पहुंचकर मोबाइल नंबर धारक संध्या रानी पत्नी के शिवा निवासी विशाखापट्टनम मिली। जब उसकी पत्नी से पूछताछ की तो उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की। लाइव लोकेशन प्राप्त कर आरोपी पंढरी ऊर्फ विष्णु मुर्थे निवासी विशाखापट्टनम को गिरफ्तार किया है। आरोपी कंप्यूटर साइंस में बीटेक डिग्री धारक है। वह किसी भी शख्स का मोबाइल तथा कंप्यूटर हैक करने में माहिर है। आरोपी किसी अन्य देश का बीपी एंड इंटरनेट सर्वर का उपयोग कर घटना कर सकता है जिसे आरोपी की वास्तविक आईपी ट्रेस होना असंभव रहता है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^