20-Sep-2023 04:39 PM
1234657
भोपाल, 20 सितम्बर (संवाददाता) कांग्रेस महासचिव और मध्यप्रदेश के चुनाव प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आज भारतीय जनता पार्टी सरकार पर आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ पार्टी के लोग आदिवासी गौरव और सम्मान पर यातनाओं का कहर ढा रहे हैं। श्री सुरजेवाला ने यहां संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि मध्यप्रदेश टंट्या भील, भीमा नायक, बादल भोई जैसे सैकड़ों स्वाभिमानी आदिवासी नायकों की पुण्य भूमि है। मध्यप्रदेश में देश के सबसे अधिक आदिवासी निवास करते हैं, लेकिन भाजपा के 18 सालों के शासन में वे यातनाओं और अमानवीय प्रताड़ना के शिकार हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता के नशे के चलते भाजपा के लोगों ने आदिवासी समाज के खिलाफ न सिर्फ अमानवीयता की सारी हदें पार की हैं, बल्कि उनकी करतूतों ने समूचे प्रदेश को शर्मसार कर दिया है। श्री सुरजेवाला ने इस दौरान प्रदेश की कई ऐसी घटनाओं का संदर्भ भी दिया, जिसमें पीड़ित पक्ष आदिवासी वर्ग से जुड़ा हुआ था। उन्होंने दावा किया कि आदिवासी समाज अपने स्वाभिमान, आत्मसम्मान तथा जल-जंगल-जमीन की लड़ाई लड़ रहा है और इस लड़ाई में कांग्रेस दृढ़ता से आदिवासी समाज के साथ खड़ी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल अनूपपुर जिले के एक वीडियो का जिक्र करते हुए कहा कि गरीब व आदिवासी मिलकर इस सरकार को हटाने का संकल्प पूरा करेंगे।...////...