09-Aug-2023 01:05 PM
1234650
जयपुर 09 अगस्त (संवाददाता) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आदिवासियों की भागीदारी, सम्मान एवं सुरक्षा के लिए प्रदेश सकार को प्रतिबद्ध बताते हुए कहा है कि आज विश्व आदिवासी दिवस पर हमें इनके उत्थान के लिए अपनी भूमिका निभाने का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर श्री गहलोत ने बुधवार को सोशल मीडिया पर अपना वीडियो जारी कर यह बात कही। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि राजस्थान में आदिवासी दिवस व्यापक स्तर पर मनाया जाता है। आदिवासियों का प्रकृति प्रेम, वे प्रकृति के पूजक रहे है, आदिवासियों ने जल, जमीन और जंगल की रक्षा करने में बलिदान दिए है। आदिवासियों में जो महापुरुष हुए है उनमें भगवान बिरसा मुंडा, मावजी महाराज, संत गोविंद गुरु, नाना भाई खाट, भीखा भाई भील या काली बाई हो इनके बलिदान को समाज भूल नहीं सकता है। उन्होंने कहा कि पांच आदिवासी भाई राज्य मंत्रिमंडल में मेरे साथी है और उनके पास विभिन्न महत्वपूर्ण विभाग हैं और वे पूरी तरह समर्पित होकर काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने नौ अगस्त को अवकाश रखा है ताकि लोग आदिवासी समाज के महत्व को समझ सके, उनके उत्थान के लिए काम करने की सोच पैदा कर सके यह समझकर इस दिन यह छुट्टी रखी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नौ अगस्त को ही शुरु हुआ था अंगेजों भारत छोड़ों और उसके बाद देश को आजादी मिली। उन्होंने कहा कि उस दौरान मानगढ़ की पहाड़ियों पर संत गोविंद गुरु के नेत़ृत्व में एक हजार से अधिक आदिवासी शहीद हो गए, उसे देश और समाज कभी भूल नहीं सकता। उन्होंने बताया कि आदिवासी समाज के कल्याण के लिए राज्य सरकार ने अनेक कार्य किए हैं।...////...