आजादी के वीरों को हर दिन याद कर लें प्रेरणा : राज्यपाल श्री पटेल
29-Dec-2021 07:28 PM 1234643
बड़वानी, 29 दिसंबर (AGENCY) मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने आज कहा कि आजादी के वीरों को किसी एक दिन नहीं, बल्कि हर दिन याद कर उनकी वीरता से प्रेरणा लेना चाहिए। श्री पटेल ने शहीद भीमा नायक की शहादत दिवस के अवसर पर आज शहीद भीमा नायक शासकीय महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमें आजादी के वीरों को किसी एक दिन नहीं, बल्कि उन्हें प्रत्येक दिन याद कर उनकी वीरता से प्रेरणा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की शहादत को याद करने के लिए देश में आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद भीमा नायक के कृतत्व को उल्लेखित करते हुए कहा कि उनकी छवि कागजों में नहीं बल्कि हमारे दिलों में है और देश की स्वतंत्रता में उनका तथा अन्य सेनानियों का बड़ा योगदान है। उन्होंने विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के दौरान बेटियों की अधिक संख्या होने के अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि देश में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान अपनी सार्थकता सिद्ध कर रहा है। इसी दौरान उन्होंने जनजातीय क्षेत्रों में व्याप्त सिकलसेल बीमारी के बारे में चिंता प्रकट करते हुए कहा कि इस बीमारी के निराकरण के लिए जागरूकता और सही उपचार आवश्यक है। राज्यपाल श्री पटेल ने महाविद्यालय परिसर में शहीद भीमा नायक के शहादत दिवस के अवसर पर उनकी प्रतिमा का अनावरण भी किया। इस दौरान उन्होंने शहीद भीमा नायक के वंशज श्री चुन्नी लाल नायक और श्रवण कुमार नायक का सम्मान किया। इसके पूर्व राज्यपाल श्री पटेल का स्वागत जिले के आदिवासी युवक व युवतियों ने ढोल थपली की थाप पर मनमोहक आदिवासी नृत्य की प्रस्तुति देकर किया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^