01-Feb-2022 08:04 PM
1234651
जयपुर, 01 फरवरी (AGENCY) राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने आज संसद में पेश को बजट आम आदमी के लिए पूरी तरह से निराशाजनक बताते हुये कहा कि ‘‘महंगाई सहित-रोजगार रहित‘‘ इस बजट और जीडीपी से देश का युवा हताश और निराश हुआ है क्योंकि जीडीपी का अधिकतर हिस्सा पूंजीपतियों की जेब में जा रहा है।
श्री पायलट ने केन्द्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गरीबों, युवाओं और बेरोजगारों के लिए बजट में एक शब्द भी नहीं बोला गया। आजादी के अमृतकाल के नाम से 25 वर्षों का विजन पेश किया गया है, जबकि इस कार्यकाल के तीन वर्षों सहित पिछले सात सालों की घोषणाओं का कोई हिसाब प्रस्तुत नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने सत्ता में आने पर पांच वर्षीय योजना को समाप्त कर दिया और अब 25 वर्षों का विजन दे रही है।
उन्होंने कहा कि एमएसपी पर खरीद की गारंटी की घोषणा नहीं होने से किसानों में भारी निराशा है और यह 700 किसानों के बलिदान का अपमान है। कृषि के लिए बजट में कोई ठोस घोषणा नहीं है। पिछले साल एमएसपी खरीद पर 2.42 लाख करोड़ खर्च हुए जबकि इस साल 2.37 लाख करोड़ का प्रावधान किया गया है।
श्री पायलट ने कहा कि चीन से खतरे को देखते हुए, रक्षा खर्च में कमी करना और 2014 की तुलना में इसका जीडीपी के 2.6 प्रतिशत से घटकर 2.2 प्रतिशत रह जाना बहुत ही चिंताजनक है। सवा लाख पदों को खाली रखकर सरकार देश की सुरक्षा से समझौता कर रही है।...////...