जयपुर, 12 मई (संवाददाता) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी पात्र व्यक्तियों को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित करना महंगाई राहत शिविरों का मुख्य उद्देश्य बताते हुए कहा है कि अब तक राज्य के 85 लाख परिवार महंगाई राहत शिविरों के माध्यम से जनहितैषी योजनाओं से जुडें हैं जबकि 3.86 करोड़ लोगों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड दिए जा चुके हैं। श्री गहलोत शुक्रवार को जयपुर के शाहपुरा में महंगाई राहत शिविर के अवलोकन के बाद आयोजित जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर लाभार्थियों से संवाद कर उन्हें गारंटी कार्ड सौंपें। साथ ही उन्होंने कैम्प में विभिन्न स्टॉल्स का अवलोकन कर फीडबैक भी लिया। श्री गहलोत ने कहा कि वर्तमान समय में महंगाई, बेरोजगारी एवं अमीर-गरीब के बीच बढ़ती खाई देश की मुख्य समस्याएं हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के सभी बजट आमजन को इन समस्याओं से राहत देने वाले रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा युवाओं को तीन लाख से अधिक सरकारी नौकरियां देने का कार्य किया जा रहा है। किसी भी बजट में आमजन पर कोई नया कर (टैक्स) नहीं लगाया गया तथा आमजन की बचत को बढ़ाने का प्रयास किया गया है। राज्य सरकार की नीतियों एवं कार्यक्रमों से प्रदेश के हर वर्ग को राहत मिल रही है। उन्होंने कहा कि हिंसा एवं तनाव का माहौल देशहित में नहीं है। शांति एवं भाईचारे से ही विकास का मार्ग प्रशस्त होता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा राज्य सरकार की मुख्य प्राथमिकताओं में से है। राज्य सरकार द्वारा वंचित वर्ग के बच्चों को अंग्रेजी में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने के लिए प्रदेशभर में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोले गए हैं। राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना के तहत 500 बच्चों की विदेश में निःशुल्क पढ़ाई का प्रावधान किया गया है। विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने से बच्चों की प्रतिभा में निखार आएगा तथा देश-प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकेंगे।...////...