करौली 07 मई (वार्ता ) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राज्य सरकार देश में बढ़ती महंगाई से राहत दिलाने के लिए प्रदेशवासियों को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कर रही हैं और इसके लिए आयोजित महंगाई राहत शिविरों में दस योजनाओं के पंजीयन से उन्हें आर्थिक और सामाजिक संबल मिलेगा। श्री गहलोत ने रविवार को करौली के मंडरायल में महंगाई राहत कैम्प का निरीक्षण किया। उन्होंने लाभार्थियों से संवाद करने के बाद जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने आमजन के सर्वांगीण विकास में कमी नहीं रखी है। बजट में करौली जिले सहित पूरे प्रदेश के हर वर्ग को राहत देने का प्रयास किया है।...////...