जयपुर, 22 जून (संवाददाता) राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष डा सतीश पूनियां ने आपदा प्रबंधन को अब जीवन और पाठयक्रम का हिस्सा एवं जल प्लावित क्षेत्रों के लिये एक अच्छा मैकेनिज्म और प्लान बनाने की जरूरत बताई और राज्य सरकार से बिपरजाॅय तूफान के बाद जिन क्षेत्रों में पानी भरा है वहां राहत पहुंचाने एवं जिनके आशियानें उजड़ गये उन्हें भोजन और राशन का तत्काल उपाय करने की मांग की है। डा पूनियां ने गुरुवार को बाड़मेर एवं जालोर जिले में बिपरजॉय तूफान से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर पीड़ित लोगों से मुलाकात कर जमीनी हालात की जानकारी ले रहे थे। उन्होंने कहा " उनके इस पूरे दौरे के दौरान जो चीजें ध्यान में आएंगी, उस आधार पर राज्य सरकार को भी कुछ सुझाव दूंगा, प्राथमिक तौर पर सुझाव है कि आपदा प्रबंधन को अब जीवन और पाठयक्रम का हिस्सा बनाया जाये, कामकाज और प्रशासन एवं सरकार का हिस्सा बनाया जाये ताकि भविष्य में जब किसी तरीके की कोई आपदा आती है तो उसके लिये बहुत पहले से हम तैयार हो जायें।...////...