02-Jan-2022 07:42 PM
1234651
जयपुर, 02 जनवरी (AGENCY) राजस्थान के ऊर्जा, जल संसाधन, इंदिरा गांधी नहर परियोजना एवं जल संसाधन (आयोजना) विभाग राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा है कि राजस्थान में ऊर्जा किसान मित्र योजना के तहत आठ लाख 84 हजार किसानों के कृषि कनेक्शन बिल शून्य हो गए हैं।
एक दिवसीय दौरे पर श्रीगंगानगर पहुंचे श्री भाटी ने आमजन और जनप्रतिनिधियों से सर्किट हाउस में मुलाकात के दौरान आज कहा कि किसानों के साथ समाज के सभी वर्गों के लिए काम कर रही राज्य सरकार की यह महत्वपूर्ण उपलब्धियों में से एक है।
श्री भाटी ने बताया कि सरकार की पहली प्राथमिकता रही है कि किसानों और आमजन पर बिजली का अनावश्यक भार नहीं बढ़े। इसलिए मुख्यमंत्री द्वारा ऊर्जा किसान मित्र योजना के तहत किसानों को एक हजार रुपये का अनुदान दिया जा रहा है और पन्द्रह लाख किसानों में से आठ लाख 84 हजार के कृषि बिल शून्य हो गए हैं। उन्होंने कहा कि कैंचियां में 400 केवी का नया जीएसएस बनाया जायेगा जिसके लिए जमीन भी चिन्हित कर ली गई है। उन्होंने बताया कि 50 हजार कृषि कनेक्शन जल्द ही राज्य सरकार द्वारा दिया जाने प्रस्तावित हैं। बूंद-बूंद कृषि योजना के तहत आगामी मार्च तक 75 हजार कृषि कनेक्शन देने का लक्ष्य है। किसानों को बिजली की निर्बाध आपूर्ति देने की सरकार की प्राथमिकता बताते हुए श्री भाटी ने कहा कि सभी जिलों में किसानों को दो फीडरों के माध्यम से बिजली देने की दिशा में काम जारी है। जिन किसानों के कृषि कनेक्शन के बिल अधिक हैं, उनके लिए भी सरकार संवेदनशील है। ऎसे किसान अपने बिल की 10 प्रतिशत राशि जमा करवा कर पुनः जुड़वा सकते हैं।
कोयला संकट और बिजली की निर्बाध आपूर्ति के सवाल पर श्री भाटी ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार समुचित तरीके से इस दिशा में कार्य कर रही है।...////...