जयपुर 10 दिसंबर (संवाददाता) जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट जयपुर के 17वें संस्करण के राष्ट्रीय अंतर-कॉलेज युवा उत्सव “अभ्युदय: द यूथ राइजेज” के दूसरे एवं अंतिम दिन फैशन शो और डीजे नाइट का मुख्य आकर्षण केन्द्र रहे। प्रतिभागियों और दर्शकों को उत्साहित करने के लिए उत्सव के दूसरे दिन शनिवार को बैटल ऑफ बैंड्स, ग्रुप डांस, अंताक्षरी, फेस पेंटिंग, बार्टर इट अप और अन्य कुछ मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत अंताक्षरी “सरगम” से हुई, जिसे जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, जयपुर ने जीता। फेस पेंटिंग प्रतियोगिता "मेटामोर्फोसिस" ‘हैलोवीन’ थीम पर थी इसमें कनोरिया पीजी महिला महाविद्यालय ने पहला स्थान हासिल किया।...////...