चित्तौड़गढ़ 01 मार्च (संवाददाता) पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आज अच्छा डॉक्टर बनने को बड़ी चुनौती बताते हुए कहा कि अच्छा इंसान बनना आसान है लेकिन अच्छा डॉक्टर बनना बड़ी चुनौती है। डॉ. हर्षवर्धन ने यहां एक निजी सुपर स्पेश्लिटी अस्पताल का लोकार्पण करने के बाद ..भारत के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा .. मुद्दे पर पर आयोजित व्याख्यान कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में आम लोगों एवं छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि निस्वार्थ भाव से काम करने से ही मोक्ष की प्राप्ति होती है और मेवाड़ विश्वविद्यालय शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी सतत भूमिका निभा रहा है।...////...