भोपाल, 29 मार्च (संवाददाता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर उद्योगपति गौतम अडानी को बचाने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि गौतम अडानी को बचाने के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी को निशाना बनाया जा रहा है। श्री चव्हाण ने मध्यप्रदेश के प्रदेश कांग्रेस प्रभारी जे पी अग्रवाल के साथ आज यहां एक संयुक्त पत्रकार वार्ता में यह आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि श्री गांधी को इसलिए निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि उन्होंने प्रधानमंत्री श्री मोदी से अड़ानी के बारे में पूछा गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोकतंत्र को बचाने के लिए कुछ भी करेगी।...////...