अधिकारियों को गिरफ्तारी की धमकी देना शेखावत की बौखलाहट-गहलोत
11-Apr-2022 05:26 PM 1234655
जयपुर 11 अप्रैल (AGENCY) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के फोन टैपिंग मामले में अधिकारियों को जेल कराने के बयान पर कहा है कि वह बौखलाहट में इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। श्री गहलोत ने रविवार देर रात सोशल मीडिया के माध्यम से यह बात कही। उन्होंने कहा कि श्री शेखावत द्वारा राजस्थान के आईएएस-आईपीएस अधिकारियों को गिरफ्तारी की धमकी देना उनकी बौखलाहट दिखा रहा है। अपनी छवि चमकाने के लिए पहले उन्होंने राजनीति से संन्यास का दावा कर दिया परन्तु उनका झूठ पकड़ा जाने के कारण डैमेज कंट्रोल के लिए वो इस तरह की बातें कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि जनता के सामने उनका असली चेहरा पहले से ही बेनकाब हो चुका है इसलिए अभी तक अपना वॉइस सैम्पल देने में भी आनाकानी कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि श्री शेखावत ने एक साक्षात्कार में कहा था कि मुख्यमंत्री के इशारे पर फोन टैपिंग कराने वाले प्रार्थना करें कि मेरा वक्त न आए, यदि आया तो पांच आईएएस-आईपीएस को जेल कराऊंगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^