19-Feb-2022 08:01 PM
1234633
भोपाल, रतलाम, 19 फरवरी (AGENCY) मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह आज एक बार फिर तब सुर्खियों में आ गए, जब वे एक वायरल वीडियाे में ये कहते हुए सुनाई दिए कि 2023 में होने वाला विधानसभा चुनाव कांग्रेस का आखिरी चुनाव साबित हो सकता है, इसके बाद जनता कांग्रेस को मौका नहीं देगी।
भारतीय जनता पार्टी के कई स्थानीय नेताओं ने इस वीडियो को वायरल किया है। वीडियो रतलाम जिले का बताया जा रहा है।
वहीं रतलाम जिले से प्राप्त समाचार के मुताबिक श्री सिंह ने ये बात स्थानीय सर्किट हाउस में जावरा के कांग्रेस नेताओं से अनौपचारिक चर्चा करते हुए कही। श्री सिंह अपने रतलाम प्रवास के दौरान जब सर्किट हाउस पंहुचे, तो जावरा से कांग्रेस के विभिन्न गुटों के नेता उनसे मिलने आए। पार्टी के अलग-अलग गुटों के नेता श्री सिंह से अलग-अलग मिलना चाहते थे, लेकिन उन्होंने सभी को एक साथ मिलने बुला लिया।
श्री सिंह ने जावरा के इन कांग्रेस नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे लोग ना तो एक दूसरे के साथ आने को तैयार हैं और ना ही एक-दूसरे से बात करने को। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर सब लोग मिल कर चुनाव नहीं लड़े तो 2023 का चुनाव कांग्रेस का आखिरी चुनाव सबित होगा और इसके बाद जनता पार्टी को कोई मौका नहीं देगी। पार्टी को काम करने के लिए कार्यकर्ता नहीं मिलेंगे।...////...