14-Oct-2023 06:20 PM
1234647
भीलवाड़ा 14 अक्टूबर (संवाददाता) राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के रायपुर थाना क्षेत्र में मोखुंदा गांव में अज्ञात चोर चार लाख 40 हजार रुपये के जेवरात और सरगांव रोड़ पर एक मोबाइल टावर से 2 लाख रुपये कीमत की दो बैट्रियां चुरा ले गये। पुलिस के अनुसार, मोखुंदा निवासी प्रकाश चन्द्र टांक ने थाने में रिपोर्ट दी कि 12 अक्टूबर की रात्रि को उसका परिवार रात को खाना खाकर रात के करीब 12 बजे सोया था। सुबह 6 बजे प्रकाश उठा तो पड़ोस वाले कमरे में रखी आलमारी का ताला टूटा हुआ था। सार-संभाल करने पर उसमें रखा 80 ग्राम सोने का हार एवं टोप्स, रखडी 35 ग्राम, 4 सोने की चूडिय़ां 25 ग्राम, सोने के 2 झेला 30 ग्राम, 1 अंगुठी 10 ग्राम, 2 टुटी हुई सोने की अंगुठी, 1 सोने की चौन 20 ग्राम, पायजेब जोडी चांदी के 500 ग्राम, बिछुडी 5 जोडी 50 ग्राम एवं एक लाख 85 हजार रुपये की नकदी गायब मिली।...////...