भरतपुर 05 दिसम्बर (संवाददाता) राजस्थान में भरतपुर जिले के हलैना थाना क्षेत्र में आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर आज अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तीन श्रद्धालु महिलाओं की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक तीनो महिलाएं बुलंदशहर से जयपुर में सत्संग में 40 अन्य श्रद्धालुओं के साथ बस में सवार हुई थी और हादसे के समय बस से उतरकर लघुशंका के लिए सड़क क्रॉस कर रही थी। मृतक महिलाओं के नाम मुन्नी (50), सरोज (55) और विमलेश (56) बताये गए है।...////...