डूंगरपुर 23 मई (संवाददाता) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भगवान महावीर के सिद्धांतों को सभी के लिए प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा है कि हमें और आने वाली पीढ़ी को भी यही संदेश आत्मसात करना चाहिए। श्री गहलोत मंगलवार को डूंगरपुर जिले के पीठ (सीमलवाड़ा) में जैन समाज के नवीन शांतिनाथ जिनालय के पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल हुए। मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश में खुशहाली के लिए प्रार्थना की। इस मौके उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भी जैन मुनियों के बताए सत्य, अहिंसा और शांति के मार्ग का अनुसरण किया और भारत को आजादी दिलाने में कामयाब हुए। उन्होंने कहा कि सत्य का कोई विकल्प नहीं है। सत्य ही ईश्वर और सेवा ही परमोधर्म है।...////...