अजमेर 24 जुलाई (संवाददाता) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अजमेर शहर की ओर से आज यहां जिलाधीशालय पर कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ अनूठा प्रदर्शन किया गया। अजमेर शहर अध्यक्ष रमेश सोनी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क से जिलाधीशालय तक सड़क पर दंडवत ढोक लगाते विरोध प्रदर्शन किया। सोनी के हाथों में नारियल के साथ कलेवा से बंधे 21 रूपये भी रहे। वे राज्य की गहलोत सरकार को सदबुद्धि देने की मन्नौति अजमेर पुष्कर घाटी स्थित बालाजी मंदिर से लेकर पहुंचे। उन्होंने राज्यपाल के नाम का ज्ञापन जिला कलक्टर डा. भारती दीक्षित को सौंपा।...////...