अजमेर 03 दिसंबर (AGENCY) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशों के अनुरुप अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के मौके पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने आज अजमेर मुख्यालय पर दिव्यांगों को स्कूटी का वितरण किया। महात्मा गांधी दर्शन समिति अजमेर के संयोजक एवं पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती ने कलेक्ट्री परिसर पर आयोजित कार्यक्रम में दस दिव्यांगों को स्कूटी वितरित की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने दिव्यागों के प्रति सद्भावना रखते हुए उन्हें दो हजार स्कूटी दिए जाने की घोषणा की है। आज अजमेर में दिव्यांग दिवस के मौके पर दस स्कूटी निशुल्क वितरित की गई है जो कि बजट घोषणा का हिस्सा है। शेष स्कूटी का वितरण आने वाले दिनों में होगा। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाशचंद शर्मा ने बताया कि दिव्यांगों को हीरो मोटरकार्प की हीरो मैस्ट्रो 110 सीसी स्कूटी निशुल्क आवंटित की गई है जिसे लेकर दिव्यांग अति उत्साही है। कार्यक्रम में विभाग के निदेशक प्रफुल्ल चंद चौबीसा ने बताया कि चयनित दस दिव्यांगों में महाविद्यालय में अध्यनरत एवं स्वरोजगार कर रहे दिव्यांग शामिल हैं। इसी तरह अजमेर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से भी अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर दिव्यांगों के हित में चल रही सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा उनकी हौसला अफजाई की गई। प्राधिकरण के सचिव रामपाल जाट ने दिव्यांगों को कानून संबंध जानकारियां तथा विधिक सहायता के विषय में बताया।...////...