अलवर में जीप एवं ट्रक की टक्कर में दो की मौत
19-Apr-2022 06:21 PM 1234630
अलवर 19 अप्रैल (AGENCY) राजस्थान में अलवर जिले में अलवर-करौली राज्य राज मार्ग स्थित पिनान में होण्डा एजेंसी के पास थार जीप एवं ट्रक की टक्कर में एक बालक सहित दो लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य दो लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार कचावा का एक परिवार हल्दीना नांगल गांव में भात की रश्म निभाकर लौट रहे थे कि उनकी जीप पिनान होण्डा एजेंसी के पास सोमवार देर रात करीब ढाई बजे राजगढ़ की ओर से तेज गति से आ रहे तूडी से भरा ट्रक से टकरा गई। टक्कर की भीषण आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने जीप में फंसी सवारियों को निकालकर 108 एम्बुलेंस द्वारा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया जहां इलाज से पहले टोडानांगर हाल राजगढ़ निवासी गोमती देवी (45) एवं रेणवा (लालसोट) निवासी मोनु (15) ने दम तोड़ दिया। घायल टोडानांगर निवासी गीता देवी तथा दीपिका का प्राथमिक उपचार के बाद अलवर भेज दिया दिया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^