भोपाल, 12 नवंबर (संवाददाता) केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह कल मध्यप्रदेश के विदिशा, गुना, अशोकनगर और दतिया जिलों के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे पांच जनसभाएं को संबोधित करेंगे। श्री शाह कल दोपहर 12 बजे विदिशा जिले के सिरोंज विधानसभा के बस स्टैण्ड, दोपहर 1.30 बजे गुना जिले की चाचौड़ा विधानसभा के बीनागंज के मंडी प्रागंण, दोपहर 2.35 बजे राघौगढ़ विधानसभा के राघौगढ के एसबीआई बैंक के समक्ष, शाम 4 बजे अशोकनगर जिले की चंदेरी विधानसभा के ग्राम नई सराय के सुरई मैदान एवं शाम 5.20 बजे दतिया में मां पीतांबरा के दर्शन एव पूजन कर किला चौक पर जनसभा को संबोधित करेंगे।...////...