चित्तौड़गढ़ 29 अप्रैल (संवाददाता) राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के बेंगू थानांतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज एक अनियत्रित कार डिवाईडर पार करते हुये ट्रेलर से टकरा गई जिससे उत्तरप्रदेश निवासी चार लोगों की मौत हो गई। चारों गुजरात से अपने गांव जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि ये चारों विवाह समारोह में शामिल होने के लिए आज सुबह गुजरात से उत्त्रप्रदेश के लिए निकले थे और करीब दस बजे यहां पर अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाईडर के दूसरी ओर सामने से आ रहे ट्रेलर से टकरा गई थी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार चकनाचूर होकर ट्रेलर में फंस गई और पिचकी कार में चारों की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर जाम लग गया था। ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया।...////...