12-Mar-2023 11:47 PM
1234644
सीकर, 12 मार्च (संवाददाता) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के संकल्प के साथ राज्य सरकार काम कर रही है और इस वर्ष के बजट में किसानों, युवाओं, महिलाओं, विद्यार्थियों, श्रमिकों, आम उपभोक्ताओं तथा वृद्धजनों सहित सभी वर्गां के हितों का ध्यान रखा गया। श्री गहलोत रविवार को सीकर के लक्ष्मणगढ़ में शेखावाटी उत्सव के समापन समारोह में बोल रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि शेखावाटी वीरों की धरती रही है और शेखावाटी से संबंध रखने वाले उद्योगपति पूरे देश की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करते हैं। देश की रक्षा करने में भी शेखावाटी के लोग अग्रिम पंक्ति में खड़े हैं। श्री गहलोत ने कहा कि शेखावाटी उत्सव में शामिल होकर गर्व की अनुभूति हो रही है। यह उत्सव क्षेत्र की संस्कृति एवं परम्परा को जीवंत रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।...////...