04-Jun-2023 05:57 PM
1234646
उदयपुर, 04 जून (संवाददाता) राजस्थान के कुल जनजाति आरक्षण 12 प्रतिशत में से अनुसूचित क्षेत्र में निवासरत आदिवासियों को 6.5 प्रतिशत पृथक आरक्षण की मांग को लेकर दक्षिणी राजस्थान के आदिवासी नेताओं ने आज यहां रैली निकालकर राज्य सरकार को ज्ञापन दिया। संभागीय मुख्यालय, उदयपुर चेटक सर्कल पर बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, प्रतापगढ़ जिलों के जनजाति युवा एकत्र होकर पूर्व सांसद रघुवीर मीणा, ताराचन्द भगोरा, पूर्व मंत्री मांगीलाल गरासिया, विधायक नगराज मीणा विधायक, पूर्व कुलपति टी.सी. डामोर के नेतृत्व में राज्य प्रशासनिक सेवा एवं अन्य सेवाओं में 6.5 प्रतिशत आरक्षण तथा अनुसूचित क्षेत्र की विभिन्न भर्तियों में आरक्षण विसंगतियों को सही करने तथा जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण की मांग को लेकर संभागीय मुख्यालय, उदयपुर पर प्रदर्शन कर संभागीय आयुक्त एवं जनजाति आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।...////...