जयपुर, 22 दिसंबर (संवाददाता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने गत वर्षों में विभिन्न प्रकार के अपराधों में बढ़ोतरी से प्रभावित राज्य की छवि को बदलने की जरुरत बताते हुए कहा है कि जनता का पुलिस में विश्वास फिर से सुदृढ करना एवं अपराधियों में भय व्याप्त करना होगा और इसमें राज्य सरकार पुलिस का हर प्रकार का सहयोग करेगी। श्री शर्मा शुक्रवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में पुलिस अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे। श्री शर्मा ने अपराध नियंत्रण तथा प्रदेश की कानून व्यवस्था से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर गृह विभाग तथा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श किया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सभी प्रकार के अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।...////...