अजमेर 28 जून (संवाददाता) राजस्थान में अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड की ओर से आयोजित 30 जून को ..अजमेर सरस डेयरी डॉक्यूमेंट्री फिल्म. तथा टाटा पावर की हाईटेंशन लाइन का उद्घाटन आरसीडीएफ की प्रशासक एवं प्रबंध संचालक सुषमा अरोड़ा करेंगी। अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने बताया कि दोपहर एक बजे होने वाले इस कार्यक्रम में सरस डेयरी अजमेर पर तैयार डॉक्यूमेंट्री फिल्म में अजमेर डेयरी की स्थापना से लेकर आज तक की गई प्रगति, दुग्ध संकलन एवं दुग्ध विपरण के क्षेत्र में समय समय पर दुग्ध प्लांट की क्षमताओं में वृद्धि, उत्तरी भारत के अजमेर स्थित सर्वश्रेष्ठ डेयरी प्लांट पर चालीस मिनट की डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई गई है।...////...