17-Jun-2023 11:41 PM
1234660
जयपुर 17 जून (वार्ता ) राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने राज्य सरकार से अनुरोध किया है कि बिपरजॉय तूफान के असर से प्रदेश के विभिन्न जिलों में मूसलाधार बारिश एवं अंधड़ से बनी स्थिति में राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाई जाए ताकि किसी भी विकट परिस्थिति में जान-माल का नुकसान होने से बचाया जा सके। श्रीमती राजे ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि बाड़मेर, सिरोही, उदयपुर, जालौर, जोधपुर, पाली और नागौर सहित विभिन्न जिलों में मूसलाधार बारिश एवं अंधड़ से जलभराव की स्थिति बन गई है। बाड़मेर में बाढ़ के हालात है।...////...