भिंड, 28 जून (संवाददाता) मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के पूर्व भिंड जिला प्रशासन ने अपने स्तर पर तैयारियां करते हुए सीमावर्ती जिले उत्तरप्रदेश के इटावा के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की। कल देर शाम भिंड और इटावा कलेक्टर, एसपी के साथ हुई इस बैठक में दोनों जिलों की पुलिस ने अपने अपने क्षेत्र के बदमाशों की सूची की अदला बदली की। साथ ही संयुक्त रूप से उनकी धरपकड़ करने के लिए अभियान चलाने की बात कही। सूत्रों के अनुसार इटावा जिले में हुई इस बॉर्डर मीटिंग में प्रमुख रुप से मध्यप्रदेश में इस साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर चर्चा हुई। बैठक में भिंड पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने बताया कि उनके यहां लगातार बदमाशों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन जिले के कुछ गांव उत्तरप्रदेश के इटावा जिले की सीमा से लगते हैं। ऐसे में कुछ बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद उत्तरप्रदेश में घुस जाते हैं। इन बदमाशों की धरपकड़ के लिए संयुक्त रुप से अभियान चलाने की आवश्यकता है। पुलिस अधिकारियों ने इन बदमाशों पर संयुक्त रुप से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने की भी बात कही। बैठक में चुनाव के दौरान राज्य की सीमा पर संयुक्त रुप से चेकपोस्ट लगाने सहित अन्य कार्रवाइयों को लेकर भी चर्चा हुई।...////...