बंगाल के खड़गपुर में रेल रोको आंदोलन से कई ट्रेनें अगले तीन दिन के लिए रद्द
07-Apr-2023 04:23 PM 1234654
बिलासपुर 07 अप्रैल (संवाददाता) पश्चिम बंगाल मे खड़गपुर रेल मंडल अंतर्गत खेमाशुलि स्टेशन पर पांच अप्रैल से जारी रेल रोको आंदोलन के कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे(एसईसीआर) से होकर गुजरने वाली कुछ लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनें अगले तीन दिन तक रद्द कर दी गयी हैं और कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है। एसईसीआर के प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनमें 12129 पुणे-हावड़ा एक्सप्रेस , 12101 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस ,12949 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस, 18029 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस और 20827 जबलपुर-सांतरागाछी एक्सप्रेस शामिल है। इसी प्रकार 12101 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस, 12130 हावड़ा-पुणे एक्सप्रेस , 12152 सांतरागाछी-कुर्ला एक्सप्रेस , 12221 पुणे-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस ,12222 हावड़ा-पुणे दुरन्तो एक्सप्रेस , 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस , 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस और 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस 08 अप्रैल को रद्द रहेगी। उन्होंने बताया कि 09 अप्रैल को 12129 पुणे-हावड़ा एक्सप्रेस , 12130 हावड़ा-पुणे एक्सप्रेस 12145 कुर्ला-पुरी एक्सप्रेस , 12261 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस , 12809 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस , 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस , 12859 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस ,12860 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस , 12869 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस , 18029 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस , 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस , 22844 राजेंद्रनगर-बिलासपुर एक्सप्रेस तथा 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। आज योगनगरी ऋषिकेश से रवाना होने वाली 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस तथा पुरी से रवाना होने वाली 18477 पुरी- योगनगरी ऋषिकेश उत्कल को एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग सम्बलपुर - झारसुगुड़ा रोड- ईब होकर चलाया जायेगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^