बस और कार में टक्कर होने से छह लोगों की मौत
11-Sep-2023 04:09 PM 1234647
भरतपुर 11 सितंबर (संवाददाता) राजस्थान के भरतपुर में रुपवास के खान सूरजापुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो सांड झगड़ने के दौरान बस और कार में आमने-सामने की टक्कर में कार सवार 6 लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान धौलपुर निवासी कार सवार लोग खाटूश्यामजी के दर्शन कर लौट रहे थे। हादसे में कार सवार मृतको के नाम हरेंद्र सिंह निवासी निहालगंज-धौलपुर, हरेंद्र की पत्नी ममता (30), बेटी जान्हवी (6), उसके साढू संतोष (37) निवासी खरगपुर धौलपुर, संतोष की पत्नी सुधा (35) और बेटे अनुज (5) बताये गए है। जबकि हरेंद्र की बड़ी बेटी आयशा (16) और 1 साल का बेटा कान्हा, संतोष का बड़ा बेटा भावेश (15) घायल हो गए। भरतपुर के राजट्रोमा अस्पताल में आयशा और भावेश का इलाज चल रहा है। कान्हा को मामूली खरोंच आई, जिसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार धौलपुर निवासी हरेंद्र और संतोष का परिवार कार से धौलपुर से 9 सितंबर की रात खाटूश्याम के दर्शन करने गया था। रविवार को वे दर्शन कर लौट रहे थे। कार हरेंद्र ड्राइव कर रहा था। नेशनल हाईवे 123 पर रूपवास इलाके के खानसूरजापुर गांव के पास रोड पर सांड आ गए। इससे बेकाबू होकर बस और कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में दो सांडों की भी मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह पिचक गई। जबकि बस का एक हिस्सा धंस गया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^